पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं ! WB विधानसभा चुनाव -2021 का यह पहला सर्वे National Bigul ने जारी किया है , यह सर्वे दिसम्बर महीने में किया गया है खास बात यह है कि इस सर्वे के दौरान दिसंबर में कई राजनैतिक घटनाक्रम पश्चिम बंगाल में घटे और उसी दौरान जेपी नड्डा और अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा भी हुआ था ।
ममता बनर्जी की पार्टी के कई बड़े नेता जैसे सुभेन्दु अधिकारी और कई अन्य भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं , शुभेंदु अधिकारी के प्रभाव वाला क्षेत्र पश्चिम बंगाल का मेदिनीपुर जिला है । इसके अलावा अधिकारी टीएमसी के 5 जिलों के प्रभारी भी थे, ऐसे में उन जगहों पर भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है ।
पश्चिम बंगाल में हुए लोकसभा 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर थी जिसमें बीजेपी को 18 और टीएमसी को 22 सीटें मिलीं । इस बार विधानसभा के चुनाव में भी बीजेपी और टीएमसी के बीच ही मुख्य मुकाबला होने के आसार हैं ।
प्रमुख चुनावी मुद्दे :
पश्चिम बंगाल में मुख्य रूप से सड़क, पानी ,बिजली , रोजगार मुद्दा रहेगा , इसके अलावा विधानसभा चुनाव में एनआरसी और सीएए पर भी जमकर राजनीति होने के आसार है ममता बनर्जी पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार के भी आरोप भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगातार लगाए जा रहे हैं ।
ओपिनियन पोल : पश्चिम बंगाल में आम जनता के बीच किए गए सर्वे की रिपोर्ट हम आपको बता रहे हैं कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे थे -
1. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के मुख्यमंत्री का सबसे मजबूत दावेदार चेहरा कौन है ?
A. ममता बनर्जी ( 48%)
B. दिलीप घोष (28%)
C. अधीर रंजन (15%)
D. बाबुल सुप्रियो (09%)
2. पश्चिम बंगाल में अगली सरकार कौन सी पार्टी बना सकती हैं?
A. TMC 43%
B. BJP 33%
C. INC+CPM 18%
D. OTH 06%
3. क्या पश्चिम बंगाल में अन्य राज्यों की तरह बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाना चाहिए ?
A. Yes 76%
B. No 24%
4. क्या बीजेपी को बंगाल चुनाव में छोटी पार्टियों से गठबंधन करना चाहिए ?
A. Yes 70%
B. No 30%
5. क्या भारतीय जनता पार्टी को पश्चिम बंगाल में अपना मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए ?
A. Yes 35%
B. No 65%
अब हमारे सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, कौन सी पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं ? कौन सी पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को यदि आज चुनाव हो तो जीत सकती है रिपोर्ट निम्नलिखित है -
वोट प्रतिशत : Opinion Poll 2021
BJP = 38 % वोट
TMC = 43 % वोट
INC + CPM = 12 % वोट
Others = 07 % वोट
सीटें : Opinion Poll 2021
TMC = 155 - 163
BJP = 98 - 105
INC + CPM = 30 - 35
RSP = 1- 3
AIFB = 1 - 3
GJM = 0 - 2
CPI = 1 - 3
National Bigul द्वारा किए गए सर्वे में एक बार फिर से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी को 2016 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले बहुत ज्यादा फायदा होता हुआ दिख रहा है पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम का जनाधार लगातार घट रहा है हमारे सर्वे में यह साफ दिखता है । पश्चिम बंगाल में प्रमुख मुकाबला टीएमसी और भारतीय जनता पार्टी के बीच होने जा रहा है ।
Analysis By - M.k Maurya
0 टिप्पणियाँ