अब आप PNR स्टेटस से जुड़ी जानकारी सीधे WhatsApp पर देखें, ये हैं तरीका, साथ ही मिलती हैं कई जानकारी

अगर आप ने भी सफर करने के लिए ट्रेन टिकट (Train Ticket) बुक कराई है, लेकिन वेटिंग या आरएसी है तो जाहिर है आप सफर के तारीख से पहले हमेशा पीएनआर स्टेटस चेक (PNR Status Check) करते रहते होंगे. इसके लिए आप कई तरीके अपनाते होंगे। लेकिन अब आप बिल्कुल आसान तरीके से WhatsApp पर चैट करते हुए भी मात्र एक मैसेज से अपना पीएनआर स्टेटस जान सकते हैं। इसमें आपको बिल्कुल रीयल टाइम अपडेट मिलता है। पैसेंजर्स के लिए Railofy ने इस सर्विस को शुरू किया है। यह बेहद आसान है. बीजीआर की खबर के मुताबिक, इसमें आपको व्हाट्सऐप रेगुलर अपडेट पर मिलते हैं।

फ़ोटो

देश में लंबे समय से वेटिंग लिस्ट की समस्या को हल करने के लिए, मुंबई बेस्ड स्टार्टअप Railofy ने एक नई सर्विस शुरू की, जो एक पैसेंजर्स के WhatsApp नंबर पर रीयल टाइम पीएनआर स्टेटस और ट्रेन से सफर की जानकारी उपलब्ध कराती है।

इसके जरिए आप रीयल टाइम स्टेटस जान सकते हैं:
अगर आप अपने व्हाट्सऐप पर ट्रेन टिकट का पीएनआर स्टेटस चाहते हैं तो पहले आपको अपने स्मार्टफोन में एक नंबर सेव करना होता है। इस नंबर पर यूजर जैसे ही अपना पीएनआर नंबर मैसेज करता है। सिस्टम आपके व्हाट्सऐप पर सारी जानकारी (रीयल टाइम स्टेटस) आपको भेज देता है।

फ़ोटो

चेक करने के लिए नीचे लिखे हुए स्टेप्स अपनाएं:

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में ये नंबर +91 9881193322 को सेव करना होता है।
  • अब व्हाट्सऐप ओपन करें और मैसेज करने के लिए +919881193322 पर सर्च करें।
  • चैट बॉक्स ओपन होने के बाद, सिर्फ PNR नंबर को लिखकर मैसेज के तौर पर भेजें।
  • इसके बाद, Bot मेंबर्स की पुष्टि के साथ जवाब देगा।
  • आपको अब ऑटोमैटिकली ट्रेन में अपडेट मिलते रहेंगे।

आपको इसमें इसके अलावा ये सुविधाएं भी मिलती है (Train related Information)
Railofy अपने यूजर्स को ट्रेन से जुड़ी कई तरह की जानकारियां देता है । ट्रेन में बैठने से पहले बुकिंग स्टेटस, बोर्डिंग टाइम, सीट डिटेल्स आदि की जानकारी पा सकते हैं। ट्रेन खुलने पर आप ट्रेन के देरी से या समय से चलने की जानकारी ले सकते हैं।

इसमें Expected Arrival Time और Next Station की जानकारी पा सकते हैं. कंपनी यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त देती है। अगर आप इस सर्विस को रोकना चाहते हैं तो कभी भी रोक सकते हैं, बस आपको STOP लिखकर मैसेज इस नम्बर +91 9881193322 पर करना होता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ