RLD के सहयोग से सपा को होगा पश्चिमी यूपी में बड़ा सियासी फायदा !

समाजवादी पार्टी और Akhilesh Yadav की कमजोर कड़ी पश्चिमी यूपी अब समाजवादी पार्टी के लिए विजय मार्ग प्रशस्त करती हुई नजर आ रही है , राष्ट्रीय लोक दल से गठबंधन के कारण सपा और रालोद गठबंधन पश्चिमी यूपी में कई सीटों पर जबरदस्त जीत हासिल करने की स्थिति में है । सपा रालोद गठबंधन को सबसे बड़ा फायदा हो रहा है वह जाट + यादव और मुस्लिम वोटों के एक साथ होने के कारण । यदि जाट + मुस्लिम और यादव वोटों के साथ अन्य जातियों के वोटों को ध्यान में रखकर सही टिकट बंटवारा समाजवादी पार्टी के द्वारा किया जाएगा तो समाजवादी पार्टी + RLD पश्चिमी यूपी में ऐतिहासिक विजय हासिल करेगी ।

दिल्ली में किसान आंदोलन का असर पश्चिमी यूपी में भी देखने को मिला पश्चिमी यूपी में जाट और मुस्लिम मतदाताओं के बीच जो दूरियां थी वह दूरियां अब लगभग समाप्ति की ओर हैं जाट और मुस्लिम मतदाता अब एक साथ आ गए हैं साथ ही साथ राष्ट्रीय लोकदल का जो खोया हुआ जनाधार था वह जनाधार अब वापस आता हुआ नजर आ रहा है इसका पहला प्रमाण यूपी में हुए पंचायत चुनाव में देखने को मिला जहां भारी संख्या में राष्ट्रीय लोक दल के जिला पंचायत सदस्यों ने जीत हासिल की । इसमें जीत का सबसे बड़ा फार्मूला जो राष्ट्रीय लोक दल का पुराना फार्मूला था - जाट और मुस्लिम एकता का , उसी फार्मूले पर यह सीटें राष्ट्रीय लोकदल को मिलीं जिसमें समाजवादी पार्टी का भी सहयोग रहा है। पश्चिमी यूपी में मायावती भी मजबूत स्थिति में हैं परंतु मायावती की सीटें तब तक नहीं निकल सकती जब तक मुस्लिम मतदाताओं का सहयोग बहुजन समाज पार्टी को ना मिले और इस समय बहुजन समाज पार्टी ने मुस्लिम मतदाताओं का विश्वास पूर्णतया खो चुकी है !





पश्चिमी यूपी में जाट मतदाताओं के घर वापसी से भारतीय जनता पार्टी को काफी बड़ा नुकसान होगा । भारतीय जनता पार्टी ने जो सपने पश्चिमी यूपी से संजोए हैं उसका टूटना तय है ।
इसका प्रमाण है पश्चिम यूपी में बीजेपी के कद्दावर नेता संजीव बालियान का किसान आंदोलन के दौरान गांव में घुसने से रोका जाना और गालियां देकर भगाया जाना ।

चौधरी अजीत सिंह के निधन के बाद Jayant Chaudhary के प्रति उनके मूल आधार वोटरों की संवेदना है और इस संवेदना का लाभ आने वाले विधानसभा चुनाव में अवश्य देखने को मिलेगा साथ ही साथ युवा काफी संख्या में जयंत चौधरी के साथ पश्चिमी यूपी में जुड़े है , यह वही युवा वर्ग है जो मुजफ्फरनगर कांड के बाद पिछली बार भारतीय जनता पार्टी को बढ़-चढ़कर जिताने में सहयोग किए थे ।

National Bigul Editor 
-M.K Maurya

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ