बेंगलुरू । कर्नाटक में कारपोरेशन के 3 सीटों के लिए चुनाव 3 सितंबर को हुआ था और नतीजे 6 सितंबर को घोषित किए गए कि चुनाव कारपोरेशन की 3 सीटों के कुल 195 वार्डों में हुआ था । बेलागावी , हुबली धारवाड़ और कलबुरजी की सीटों के लिए चुनाव संपन्न हुआ है ।
कारपोरेशन के 3 सीटों में भारतीय जनता पार्टी ने 2 सीटों पर लगभग पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया है वहीं कलबुरजी में कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है ।
कुल 195 सीटों में बीजेपी ने 97 सीटों पर जीत हासिल की और कांग्रेस को 70 सीटें , जेडीएस 05, AIM को 04 और अन्य निर्दलीयों के खाते में 19 सीटें गई ।
बेलागावी कारपोरेशन में टोटल 58 वार्ड हैं जिसमें बीजेपी को 35 कांग्रेस को 10 एमआईएम को एक और अन्य को 12 सीटों पर जीत हासिल हुई है ।
हुबली-धारवाड़ में कुल 82 वार्ड हैं इन 82 वार्डों के रिजल्ट में बीजेपी को 39 , कांग्रेस को 33 जेडीएस को एक , एमआईएम को तीन और अन्य को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई ।
कलबुरजी में कुल 55 वार्डों के लिए चुनाव संपन्न हुए थे , जिसमें कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी कांग्रेस को 27 बीजेपी को 23 , जेडीएस को 04 और अन्य को 1 सीट प्राप्त हुई ।
0 टिप्पणियाँ