सत्ता के संरक्षण में हो रहा है लोकतंत्र का चीरहरण : सुधाकर कुशवाहा

चन्दौली । समाजवादी पार्टी के सभी युवा संगठनों ने कल गुरुवार को बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सुधाकर कुशवाहा के नेतृत्व में हल्ला बोल धरना प्रदर्शन एवं संक्षिप्त सभा किया। 




           श्री कुशवाहा ने सैयदराजा थाना परिसर के अंदर हुये घटनाक्रम को लोकतंत्र पर काला धब्बा बताया कहा कि भाजपा के लोग गुंडागर्दी पर उतर आए हैं वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरीके से एक दल के समर्थक ड्यूटी पर तैनात प्रशासनिक अधिकारी को जातिगत अपमानित करने वाली टिप्पणी कर रहे हैं ।

              और अंत में जिला अधिकारी के ऑफिस पर पहुंचकर अपनी मांगों सहित ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की । इस दौरान समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव , छात्रसभा अध्यक्ष बाबूलाल यादव  एवं सपा लोहिया के जिलाध्यक्ष सुजीत कनौजिया साथ के साथ मुलायम यादव,  वीरेंद्र प्रधान,  शिवदयाल यादव , जयप्रकाश यादव इत्यादि समेत तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ