लोकमोर्चा की संयुक्त तैयारी , स्वामी प्रसाद पड़ रहे भारी | सपा और भाजपा के लिये खड़ी होंगी मुश्किलें ?

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व नेता विपक्ष रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने इन दिनों उत्तर प्रदेश में एक नये राजनीतिक      गठबंधन का ऐलान किया है जिसका नाम  लोकमोर्चा  रखा गया है । भाजपा सपा बसपा कांग्रेस इन सभी परंपरागत पुरानी पार्टियों के ईतर लोकमोर्चा में छोटे-छोटे दलों को स्वामी प्रसाद मौर्य ने शामिल किया है । 

     गौरतलब है कि इन दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद की पार्टी बना ली है जिसका नाम अपनी जनता पार्टी है इस पार्टी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार दौरे कर रहे हैं , जनता का काफी जन समर्थन स्वामी प्रसाद मौर्य के पक्ष में दिखाई पड़ रहा है । उत्तर प्रदेश में स्वामी प्रसाद कई चरण के दौरे कर चुके हैं । इसके बाद अब मौर्य की अगली रणनीति लोकमोर्चा गठबंधन के बैनर तले सभी जिलों में मोर्चे में शामिल दलों के पदाधिकारी और समर्थकों की मीटिंग करना और छोटी जनसभाएं करना है , जिसकी शुरुआत हो चुकी है लोकमोर्चा इस तरीके से मीटिंग और जनसभाएं लगभग साल 2025 के अंत तक करेगा। इसके बाद लोकमोर्चा के बैनर तले 2026 में बड़ी-बड़ी महारैलियां करने की तैयारी है ‌। 


       अपनी जनता पार्टी के तत्वाधान में बने लोक मोर्चा गठबंधन में राष्ट्रीय समानता दल , सम्यक  पार्टी , सर्व लोकहित समाज पार्टी , जन सेवा दल , पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी , स्वतंत्र जनता राज पार्टी , सबका दल यूनाइटेड , लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी , और अपनी जनता पार्टी शामिल है । इस गठबंधन की संयुक्त कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बैठक शुरू हो गई है , जिससे उत्तर प्रदेश में एक नया राजनैतिक समीकरण बनने की संभावना है ‌ , आने वाले समय में इस गठबंधन में और विभिन्न छोटे दल शामिल हो सकते हैं ‌ । 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ